17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘आयुष्मान भव:’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसका मकसद हर व्यक्ति तक सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाना है। इसके अलावा इसी दिन ‘विश्वकर्मा योजना’ की भी शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बीजेपी ‘सेवा सप्ताह’ के तौर पर मनाती रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मनसुख मंडाविया ने 17 सितंबर से ‘आयुष्मान भव:’ अभियान शुरू करने की जानकारी सोमवार (11 सितंबर 2023) को दी। इस दौरान देशभर के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर नागरिकों का फ्री में हेल्थ चेकअप किया जाएगा। यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “आयुष्मान भव: योजना के अंतर्गत देश में 1 लाख 17 हजार हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर है। हमने तय किया है कि सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा। आयुष्मान मेला में सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को उपचार होगा। उसकी जाँच होगी। सभी ब्लॉक स्तर के अस्पताल में मेडिकल कॉलेज हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान पूरे देश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता को स्वास्थ्य के साथ जोड़कर कार्य करेंगे।”
मनसुख मांडविया ने 2 अक्टूबर को देश के सभी गाँव में ग्राम सभा की बैठक होने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिन गाँवों में आयुष्मान भारत कार्ड बने हैं, लोगों ने इसका लाभ लिया है, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है और टीबी तथा कुष्ठ रोग के मरीज नहीं हैं, उन्हें आयुष्मान गाँव घोषित किया जाएगा।
आयुष्मान भारत यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत प्रति साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया जाता है। मांडविया ने बताया कि अभियान के दौरान उन लोगों के कार्ड भी बनाए जाएँगे जो अभी तक इस योजना के दायरे में नहीं आ पाए हैं।
#WATCH | Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya says "We have decided that under the 'Ayushman Bhava' campaign, we will organise 'Ayushman Mela' at over 1,17,000 health and wellness centres where all the poor, and middle-class people will be diagnosed and treated. All… pic.twitter.com/yGOlK3acE1
— ANI (@ANI) September 11, 2023