पूरा देश आज 24वां करगिल विजय दिवस मना रहा है. आज ही के दिन मां भारती के वीर सपूतों ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान को धूल चटाई थी. आज इस मौके पर पूरा देश भारत के उन जांबाज सैनिकों को याद कर रहा है, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है, जिन्होंने अपने अदम्स साहस से पाकिस्तान को नेस्तनाबूद किया था.
कारगिल विजय दिवस शौर्य और वीरता की मिसाल है. हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. करगिल की जंग में 500 से अधिक भारतीय जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. आइए जानते हैं कि करगिल युद्ध की विजयगाथा को लोग किस तरह याद कर रहे हैं. इस मौके पर कहां क्या हो रहा है.
कारगिल की शौर्य गाथाएं सदैव प्रेरित करती रहेंगी- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, आज कारगिल विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर सभी देशवासी हमारे सशस्त्र बलों के असाधारण पराक्रम से अर्जित की गई विजय को याद करते हैं. देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करके विजय का मार्ग प्रशस्त करने वाले सेनानियों को एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं श्रद्धांजलि देती हूं और उनकी स्मृति को नमन करती हूं. उनकी शौर्य गाथाएं आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी. जय हिन्द!
आज कारगिल विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर सभी देशवासी हमारे सशस्त्र बलों के असाधारण पराक्रम से अर्जित की गई विजय को याद करते हैं। देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करके विजय का मार्ग प्रशस्त करने वाले सेनानियों को एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं श्रद्धांजलि देती हूं और उनकी…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2023
पीएम मोदी ने पराक्रमियों की शौर्यगाथा को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे. इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं. जय हिंद!
कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2023
लद्दाख में जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि
लद्दाख: कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जा रहा है.
#WATCH | Ladakh: Wreath laying ceremony being held at Kargil War Memorial in Drass on Kargil Vijay Diwas, to pay tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War. pic.twitter.com/qeVc6ynpIQ
— ANI (@ANI) July 26, 2023
तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करगिल दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए कहा, तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें. भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम, अतुल्य दक्षता, अटूट अनुशासन व नेशन फर्स्ट की उदात्त भावना के महान प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले मां भारती के सभी अमर सपूतों को शत-शत नमन! जय हिंद!
तेरा वैभव अमर रहे माँ,
हम दिन चार रहें न रहें।
भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम, अतुल्य दक्षता, अटूट अनुशासन व Nation First की उदात्त भावना के महान प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के सभी… pic.twitter.com/AacL62v9Vn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2023
कारगिल आना बहुत भावुक क्षण- राजनाथ सिंह
करगिल पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल आना बहुत भावुक क्षण है. आज बहादुरों के बीच मेरा भी हौसला बढ़ता है. आज वीर सपूतों को मैं सलाम करता हूं. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आप लोगों के साथ समय बिताना बेहद सुखद है. ये देश वीर जवानों के बल पर बार-बार उठा है. सिंह ने कह कि भारत मां के ललाट की रक्षा के लिए, 1999 में कारगिल की चोटी पर देश के सैनिकों ने वीरता का जो प्रदर्शन किया, जो शौर्य दिखाया, वह इतिहास में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा. आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं, क्योंकि किसी समय माइनस तापमान में भी, हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें नीची नहीं की.
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh arrives in Drass on #KargilVijayDiwas
He will lay a wreath at Kargil War Memorial here and pay tributes to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War. pic.twitter.com/wF12A6plwy
— ANI (@ANI) July 26, 2023
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने करगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर करगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Ladakh: Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal VR Chaudhari lays a wreath at Kargil War Memorial in Drass on Kargil Vijay Diwas. Tributes are being paid to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War. pic.twitter.com/hGu45cw8X9
— ANI (@ANI) July 26, 2023
CDS अनिल चौहान ने दी जांबाजों को श्रद्धांजलि
#WATCH | Ladakh | Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan lays a wreath at Kargil War Memorial in Drass and pays tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War.#KargilVijayDiwas pic.twitter.com/Pk92rpMH0Y
— ANI (@ANI) July 26, 2023
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
#WATCH | Ladakh: Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal VR Chaudhari lays a wreath at Kargil War Memorial in Drass on Kargil Vijay Diwas. Tributes are being paid to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War. pic.twitter.com/hGu45cw8X9
— ANI (@ANI) July 26, 2023
चीता हेलीकॉप्टर ने किया फ्लाई मार्च
#WATCH | Ladakh | Three Cheetal helicopters of Army Aviation fly past over the Kargil War Memorial in Drass and shower flower petals. #KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/lrqqCAtIWT
— ANI (@ANI) July 26, 2023