पूर्व आईएएस वेद प्रकाश शर्मा द्वारा शहर के राइट टाउन क्षेत्र में स्थित एमएलबी स्कूल के पास एनएमटी वॉकिंग ट्रैक पर 11 फरवरी दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चाय कुंभ का आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों लोग जुटे. आसपास के शहरों की कई छोटी बड़ी हस्तियां, अधिकारी, कर्मचारी सभी चाय के दीवाने यहां पहुंचे और विभिन्न प्रकार की चाय का स्वाद लिया.
चाय कुंभ बना एक्स पर ट्रेंडिंग
जबलपुर के एमटी में आयोजित चाय कुंभ में हजारों की संख्या में लोग विभिन्न प्रकार की चाय का स्वाद लेने पहुंचे, जहां पर सभी ने चाय का स्वाद तो लिया ही साथ ही चाय के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर फेसबुक पर #chaikumbh डाल कर अपलोड करना शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में जबलपुर में आयोजित चाय कुंभ Twitter X की ट्रेंडिंग लिस्ट पर नंबर वन पर पहुंच गया.
25,000 से भी अधिक रही जनता
पूर्व आईएएस वेद प्रकाश शर्मा के लक्ष्यभेदी फाउंडेशन द्वारा चाय कुंभ-2023 के उपरांत 11 फरवरी, 2024 को पुनः इसका आयोजन किया गया. पिछले वर्ष इस आयोजन में दस हज़ार से भी अधिक लोगों ने भागीदारी की थी. चाय बनाने वालों के सम्मान हेतु किए जाने वाले इस उत्सव को चाय पीने वाले नागरिक भी उतना ही पसंद करते हैं. 11 फरवरी को आयोजित चाय कुंभ में 25,000 से भी अधिक लोग शामिल हुए. जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से भी लोग यहां पर चाय का आनंद लेते दिखाई दिए.
चाय के साथ चाट-फुल्की भी
इस आयोजन के लिए सभी शहरी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम के थीम सॉन्ग “आओ यारों चाय पिएं” पर पूरे शहर में लोगों ने चाय पीते हुए इस गाने का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किए. इस वर्ष आयोजित किए गए चाय कुंभ में चाय वालों के साथ-साथ चाट-फुल्की वालों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला.