भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (डीएससीआई) ने गुरुवार को आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाता किंड्रिल की साझेदारी में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘साइबर सैनिक’ लॉन्च किया। इसके तहत तीन साल में देशभर के 25 हजार छात्रों को साइबर सुरक्षा में प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम छात्रों को अपनी व्यक्तिगत सूचनाओं को सुरक्षित रखने के सर्वोत्तम तरीकों से अवगत कराएगा। डीएससीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक गोडसे ने बताया कि साइबर सैनिक के शुभारंभ के साथ हम अपने प्रयासों को और अधिक समग्र बनाने के लिए छात्र समुदाय का भी उपयोग करेंगे।
छात्रों को डीएससीआई व किंड्रिल का संयुक्त प्रमाणपत्र
इस दौरान उन्होंने पहल में सहयोग के लिए किंड्रिल को धन्यवाद दिया। पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद छात्रों को डीएससीआई व किंड्रिल का संयुक्त प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। किंड्रिल के अध्यक्ष लिंगराजू सावकर ने कहा कि किंड्रिल भारत की तकनीकी प्रतिभाओं को विशेष रूप से साइबर सुरक्षा में उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए वह हमारे समाज के कमजोर वर्ग की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय सहायता समूहों के साथ काम कर रही है।
देश में साइबर सुरक्षा की घटना तेजी से बढ़ रही
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में साइबर सुरक्षा की घटना वैश्विक औसत की तुलना में तेजी से बढ़ रही है। 2020 से 2022 के बीच देश साइबर सुरक्षा से जुड़ी 13 लाख घटनाएं वार्षिक हुईं।