जर्मनी में एक भारतीय बच्ची अरिहा शाह की कस्टडी चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है क्योंकि बच्ची अरिहा को जर्मनी में फोस्टर केयर में पिछले 22 महीने से रखा गया है। अब अरिहा के माता-पिता ने मोदी सरकार से मामले में मदद की गुहार लगाई है। शुक्रवार (11 अगस्त) को अरिहा शाह की मां ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। मां ने मोदी सरकार से मांग की है कि जर्मनी में भारतीय समुदाय के साथ बच्ची को स्वतंत्रता दिवस मनाने की अनुमति दी जाए।
#WATCH | Delhi: Ariha Shah's mother Dhara Shah says, "…In June the court took away the total custody of her (Ariha Shah) and gave it to German Child Services. This was the court's one-sided decision. We were not given a chance to put out our point…They are not even allowing… pic.twitter.com/xY9LTaIuZc
— ANI (@ANI) August 11, 2023
अरिहा शाह की मां धारा शाह ने कहा, “जून में कोर्ट ने अरिहा शाह की पूरी कस्टडी छीन ली और उसे जर्मन चाइल्ड सर्विसेज को दे दिया। यह कोर्ट का एकतरफा फैसला था। हमें अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया। वे अरिहा को भारतीय वस्तुओं का भी इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं दे रहे हैं. हमें अब उसकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम अरिहा की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं।”
अरिहा 22 महीने से जर्मनी में..
मां धारा शाह ने आगे कहा, “अरिहा के सांस्कृतिक अधिकारों को संरक्षित करने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि अरिहा 15 अगस्त मनाए।” अरिहा शाह ही उम्र अब 29 महीने की हो गई है। जब उसे कस्टडी में रखा गया था तब वह महज 7 महीने की थी। यानी कि अरिहा 22 महीने से जर्मनी में बिना माता-पिता के रह रही है।