उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक 3 साल की नाबालिग हिन्दू बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप मोहम्मद आसकार पर लगा है। आरोपित की इस हरकत के दौरान पीड़िता का मल निकल आया। उसके प्राइवेट पार्ट से काफी खून निकला जिसका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है। शुक्रवार (27 दिसंबर 2024) को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।
यह घटना सहारनपुर जिले के थानाक्षेत्र कोतवाली देहात की है। गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को यहाँ एक व्यक्ति ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि मंगलवार (24 दिसंबर) को उसकी 3 साल की बेटी कुछ सामान खरीदने घर से लगभग 150 मीटर दूर अपने ताऊ की दुकान पर गई थी। कुछ खाने-पीने की चीजें लेकर शाम लगभग 3 बजे वो घर वापस लौट रही थी।
#SaharanpurPoliceInNews#GoodWorkUpp
➡️#थाना_कोतवाली_देहात पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार ।#UPPolice #UPPInNews @News18UP pic.twitter.com/HWRWWMdSjB
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) December 28, 2024
इसी दौरान रास्ते में तासीन का बेटा मोहम्मद आसकार मिला। वह बच्ची को बहला-फुसला कर पास में ही खाली पड़े एक घर में ले गया। वहाँ उसने बच्ची से रेप का प्रयास किया। बच्ची रोती और डर से काँपती हुई अपने घर पहुँची। यहाँ उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई। लड़की के कपड़ों में मल लगा हुआ था। परिजनों ने उसे धोने के दौरान देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून भी निकल रहा था।
आखिरकार पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी। उन्होंने आसकार पर कड़ी कार्रवाई की माँग की। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। केस दर्ज होते ही फरार आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया। वह अपने ही गाँव के पास एक ठिकाने पर छिपा मिला। मोहम्मद आसकार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65 (2) के साथ पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की गई है।