नोएडा के सेक्टर-91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में जल्द ही एक भव्य डियर पार्क (हिरण उद्यान) और सनसेट सफारी बनने जा रही है, जो पूरे NCR क्षेत्र के लिए एक अनोखा आकर्षण होगा। इस परियोजना की लागत लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गई है और यह करीब 30 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण ने इस पार्क के लिए आर्किटेक्ट कंपनी का चयन कर लिया है और प्रारंभिक डिजाइनिंग का कार्य शुरू हो चुका है। इस पार्क में 10 प्रजातियों के कुल 132 हिरण लाए जाएंगे, जिनमें से कुछ अफ्रीका से आयातित होंगे जबकि अन्य लखनऊ, कानपुर और हैदराबाद के चिड़ियाघरों से आएंगे। यहां विशेष रूप से रेस्क्यू किए गए हिरणों को भी रखा जाएगा।
पार्क की खास बात होगी सनसेट और नाइट सफारी, जहां पर्यटक रात 10 बजे तक स्पेक्ट्रम लाइट्स की मदद से हिरणों और जल पक्षियों को देख सकेंगे। ये लाइट्स जानवरों को अंधेरा अनुभव कराएंगी जबकि दर्शकों को साफ दृश्य मिलेंगे, जिससे जानवरों की प्राकृतिक गतिविधियों में कोई बाधा नहीं आएगी।
विकास प्रक्रिया की स्थिति:
- दो अनुभवी सलाहकार (रिटायर्ड IFS अधिकारी प्रवीन चंद त्यागी और संजय श्रीवास्तव) की देखरेख में डिज़ाइन तैयार हो रहा है।
- आर्किटेक्ट हिरणों के लिए बाड़ा, जल संरचनाएं, फेंसिंग, ग्रीन एरिया और लाइटिंग सिस्टम की प्लानिंग करेगा।
- जुलाई 2025 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
- हिरणों को निर्माण पूर्ण होने के बाद ही लाया जाएगा।
- एयरपोर्ट से रेस्क्यू किए गए हिरणों को भी यहां रखा जाएगा, जिनके लिए धनौरी वेटलैंड के पास अलग रेस्क्यू सेंटर बन रहा है।
यह परियोजना नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक पर्यावरणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित की जा रही है, जो शिक्षा, संरक्षण और मनोरंजन का अद्भुत संगम होगा।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel