बीजापुर में किया सफाया
नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई 9 फरवरी, 2025 को इन्द्रावती नेशनल पार्क, बीजापुर में हुई। यहाँ नक्सलियों की एक सीक्रेट मीटिंग पर हमला बोलकर छत्तीसगढ़ पुलिस, DRG, STF, बस्तर टाइगर और केन्द्रीय सुरक्षाबलों ने 31 नक्सली मार गिराए। नक्सली इस हमले से चौंक गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन्द्रावती नेशनल पार्क में छोटाकाकलेर और लोद्देड इलाके में नक्सलियों की एक बैठक हो रही है। यह बैठक नक्सलियों ने आगे रणनीति बनाने के लिए बुलाई थी। इस बैठक में तेलंगाना, बस्तर, इन्द्रावती एरिया के नक्सली शामिल थे।
सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के लिए बड़ी प्लानिंग की थी। इसमें जवानों ने नक्सलियों को चौंकाने के लिए महाराष्ट्र सीमा का भी उपयोग किया। लगभग 1000 जवान इस ऑपरेशन में शामिल थे। यह बीजापुर के अलावा महराष्ट्र की तरफ भी घुसे। इसके लिए जवानों को 100 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। जवान कुछ दिन पहले ही इस ऑपरेशन के लिए निकल ह्चुके चुएक थे। नक्सली इससे चौंक गए। पहाड़ी पर यह मुठभेड़ चालू हुई। तेलंगाना के नक्सलियों ने भागने की कोशिश की लेकिन मारे गए। फायरिंग के बाद यहाँ 31 शव और बड़ी संख्या में हथियार मिले।