राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज बुधवार को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए अगले 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने के अलावा खाटू श्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान किया. साथ ही यह भी ऐलान किया कि दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राज्य में राजस्थान मंडपम तैयार किया जाएगा.
दीया कुमारी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे 2750 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा. साथ ही 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ रुपये से संवारा जाएगा. साथ ही यह भी ऐलान किया किया कि मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ-साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Deputy CM & Finance Minister Diya Kumari met CM Bhajanlal Sharma before presenting the budget of the current BJP govt of CM Bhajanlal Sharma. pic.twitter.com/aV2INHtKQa
— ANI (@ANI) July 10, 2024
विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम
बीजेपी सरकार के पहले बजट की अहम घोषणाओं में 2 लाख मकानों में बिजली कनेक्शन देने, काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ रुपये का गलियारा बनाना और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 20 लाख परिवार पर्यटन क्षेत्र से रोजगार लेते हैं. ऐसे में राज्य में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी.
उन्होंने कहा किहम पर्यटन विकास बोर्ड बनाएंगे. 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पर्यटन के विकास का काम करवाया जाएगा. इस फंड के माध्यम से हेरिटेज, रिलिजियस, इको टूरिज्म विकास के काम किए जाएंगे. 20 पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 200 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Dy CM & Finance Minister Diya Kumari reaches the state Assembly to present the first full-time budget of the current BJP govt of CM Bhajanlal Sharma. pic.twitter.com/0g1eJsdvmd
— ANI (@ANI) July 10, 2024
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य सरकार ने 10 संकल्पों पर काम करने का फैसला किया है. पहले राजस्थान को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने, पानी, बिजली और सड़क सुविधाओं बेहतर करने के अलावा नियोजित शहरी विकास और किसानों को सशक्त बनाने को लेकर बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं.
वित्त मंत्री दीया ने कहा कि इस साल 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बजट में प्रदेश में 2 नए सोलर पार्क की घोषणा की गई जिसमें एक पार्क जैसलमेर में और एक पूगल में बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले 2 सालों में बिजली से वंचित रहे 2,08,000 घरों को घरेलू बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके अलावा पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनेंगे. बिजली के लीकेज को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इस साल 25 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.
Rajasthan Budget: Deputy CM Diya Kumari to present Budget; Congress says hope 'not so high'
Read @ANI Story | https://t.co/qtKuSH7r1G#Rajasthan #Budget #DeputyCM #DiyaKumari #Congress pic.twitter.com/VI1OH9oCeJ
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2024
सड़कों की मरम्मत के लिए 644 करोड़
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा में 5 करोड़ रुपये से आधारभूत विकास कार्य होंगे और 3 करोड़ रुपये से अन्य कार्य किए जाएंगे. राज्य में 53 हजार किलोमीटर सड़कें बनेगी. सड़कों की मरम्मत के लिए 644 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
अपने बजट में दीया कुमारी ने कहा कि रोडवेज में नई भर्तियां की जाएंगी. उन्होंने रोडवेज में 1650 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया. किसानों को 2 हजार रुपए सम्मान निधि भी शुरू की. इसके अलावा 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि राजस्थान में ‘मिशन हरियालो राजस्थान’ चलाया जाएगा. पूरे प्रदेश को ग्रीन राजस्थान बनाया जाएगा.