ये कोई कहानी नहीं हकीकत है। ऐसी हकीकत जो मानवता को शर्मसार कर दे। 50 साल की अधेड़ उम्र के हैवान ने अपनी बेटी की सहेली की उम्र की ही 15 साल की नाबालिग हिन्दू लड़की से दुष्कर्म किया। वह पिछले डेढ़ साल से कुकृत्य कर रहा था। इस दौरान उसने मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली नाबालिग का दो बार जबरन गर्भपात भी कराया। पीड़िता का आरोप है कि आखिरी बार अल्ताफ ने उसके साथ मार्च में रेप किया था, जिसके कारण उसे गर्भ ठहर गया। जब उसने आरोपी को इसके बारे में बताया तो जबरन उसका गर्भपात करा दिया और सात माह के भ्रूण को पॉलीथिन में भरकर फेंक आया।
इस घटना के बाद जब पीड़िता की तबीयत खराब हुई तब मामले का खुलासा हुआ। जब पीड़िता के परिजनों ने उसे इस हालत में देखा तो पूछा तब पीड़िता ने अपने साथ डेढ़ साल से हो रही बर्बरता की दर्दनाक कहानी बयाँ की। इसके बाद उसके परिजनों ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि, बाद में आरोपी के घरवाले और गाँव का सरपंच वहाँ पहुँच गए और उन्होंने समझौता करने को कहा।
विदिशा जिला मुख्यालय से 73 किमी दूर नटेरन थाना क्षेत्र की ये घटना है। इस घटना को लेकर पीड़िता ने खुद जानकारी शेयर की है। उसने बताया कि वो अपने पिता के चार बेटों और 2 बेटियों में से सबसे छोटी है। घर में थोड़ी बहुत जमीन है। इस वजह से पिता जमीन बंटाई पर देते हैं। माता-पिता मजदूरी करते हैं, जबकि बड़ा भाई भोपाल में नौकरी करता है। हमने अपनी जमीन गाँव के ही 50 वर्षीय आरोपित अल्ताफ को बंटाई पर दे रखी है। इसी कारण से उसका हमारे घर आना जाना लगा रहता था। उसकी छोटी बेटी मेरी सहेली है। हर त्योहार पर हमारा आना-जाना होता था।
करीब डेढ़ साल पहले का वक्त था जब मुझे इस बात का आभास हुआ कि अल्ताफ मुझसे कुछ ज्यादा ही बात करने की कोशिशें करता था। उसका व्यवहार भी काफी अजीब था। एक दिन वो मेरे घर आया और कहा कि उसकी बेटी ने मुझे बुलाया है। मैं घर में खाली ही थी तो उसके घर चली गई, लेकिन वहाँ कोई नहीं था। जब मैं लौटने लगी तो इतने अल्ताफ वहाँ आ गया और उसने मेरा हाथ पकड़कर घर के अंदर खींच लिया और मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ गलत काम किया। साथ ही चाकू दिखाते हुए धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो तेरा गला काट दूँगा, तेरे पूरे परिवार को खत्म कर दूँगा। इस डर से मैं उसकी ज्यादतियों को सहती रही। मैंने उससे कहा था कि मुझे छोड़ दो मैं तुम्हारे बेटी जैसी हूँ तो उसने कहा कि बैटी जैसी है, बेटी नहीं।
पीड़िता ने बताया कि वो जिस गाँव में रहती है वो मुस्लिम बहुल इलाका है, जिसकी आबादी 1000 है। इस गाँव का सरपंच मुस्लिम ही है। घटना के बाद अब ये धमकी दे रहे हैं कि समझौता नहीं किया तो गाँव में नहीं रहने देंगे। बहरहाल पुलिस ने आरोपी अल्ताफ के खिलाफ धारा 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 313 और 315 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पीड़िता की माँ का कहना है कि जिस पर उन लोगों ने भरोसा किया था उसी ने उनकी पीठ पर छूरा घोंप दिया।
मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने विदिशा एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मामले में वैधानिक कार्रवाई कर 3 दिनों के भीतर FIR, मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के 164 के तहत दर्ज बयान की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने को कहा है।