विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 9 सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ ले ली है। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी सांसदों को सदन की सदस्या दिलाई। राज्यसभा सांसद के रूप में जयशंकर का ये दूसरा कार्यकाल होगा। वह गुजरात से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं।
इन सांसदों ने ली शपथ
विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बाबूभाई जेसांगभाई देसाई (गुजरात), केसरीदेवसिंह दिग्विजय सिंह झाला (गुजरात) और नागेन्द्र राय (पश्चिम बंगाल) शामिल ने शपथ ली। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, सुखेन्दू शेखर रे, प्रकाश चिक बाराइक और समिरूल इस्लाम ने भी राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar takes oath as a Member of the Rajya Sabha.
He tweets, "Deeply honoured to take my oath today as the member of the Rajya Sabha, the Council of States of India. Thank the people of Gujarat, Prime Minister Narendra Modi and BJP for the opportunity to… pic.twitter.com/T8cs0bFrT2
— ANI (@ANI) August 21, 2023
क्या बोले जयशंकर?
राज्यसभा की सदस्या लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- “आज भारत की राज्य सभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। देश और देशवासियों की फिर से सेवा का अवसर देने के लिए गुजरात के नागरिकों, भाजपा और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का हृदय से आभार”।
18 अगस्त को हुई थी विदाई
मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भाजपा के एस जयशंकर, दिनेश चंद्र जेमलभाई अनावादिया और लोखंडवाला जुगलसिंह माथुर और टीएमसी के डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, सुखेंदु शेखर रे व कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त हो गया था। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। धनखड़ ने कहा था कि इनमें से चार सदस्य फिर से निर्वाचित होकर सदन में आ रहे हैं लेकिन जो अन्य पांच आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनको ये सदन याद रखेगा।