केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में कहा कि औरंगजेब जो खुद को आलमगीर कहता था, उसकी भी आखिर इसी भूमि में समाधि बनी। उन्होंने शिवाजी को लेकर कहा कि छत्रपती शिवाजी महाराज को महाराष्ट्र तक सीमित मत रखिये, देश और दुनिया तक उनकी जरूरत है। शाह ने कहा “मैं यहां कोई राजनीति करने नहीं आया, मैं यहां छत्रपती शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेने आया हूं।” उन्होंने कहा कि रायगढ़ को पर्यटन का नहीं बल्कि, हर एक के लिए प्रेरणा स्थान बनाना है।
अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस की महाराष्ट्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि 7 वीं से 11 वीं तक के विद्यार्थी रायगढ़ में प्रेरणा लेने के लिए आएं, यह काम भी राज्य सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वराज्य की लड़ाई कभी भी खत्म नहीं होनी चाहिए।
छत्रपति शिवाजी महाराज जी की पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के रायगढ़ किले पर आयोजित कार्यक्रम से लाइव…
छत्रपती शिवाजी महाराज यांचे जीवन मातृभूमीची सेवा आणि सुशासनाचा आदर्श आहे.शिवाजी महाराज यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त रायगड किल्ल्यावर आयोजित कार्यक्रमातून लाईव्ह. https://t.co/TJgTfa81cD
— Amit Shah (@AmitShah) April 12, 2025
शिवाजी के आदर्शों पर काम कर रही मोदी सरकार
अमित शाह ने रायगढ़ में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार काम कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ना भाग्य उनके(छत्रपति शिवाजी महाराज) साथ था, ना भूतकाल उनके साथ था, ना धन था, ना सेना थी। एक बच्चा अपने अदम्य साहस और संकल्प के साथ पूरे देश को स्वराज का मंत्र देकर गया। देखते-देखते 200 साल से चल रही मुगलशाही को चकनाचूर कर देश को स्वतंत्र कराया। आज हम देश की आजादी के 75 साल के बाद दुनिया के सामने सर उठा कर खड़े हैं। हम संकल्प करते हैं कि जब आजादी को 100 साल होंगे तब दुनिया में एक नंबर पर हमारा भारत होगा, उसकी मूल कल्पना शिवाजी ने रखी।”
हिन्दवी स्वराज के संस्थापक, महान धर्मध्वज रक्षक, सेवा और शौर्य की प्रतिमूर्ति छत्रपति शिवाजी महाराज जी की पुण्यतिथि पर उनका वंदन करता हूँ।
छत्रपति शिवाजी महाराज ने देशवासियों के मन में स्वधर्म और स्वसंस्कृति के प्रति गौरव के भाव को मजबूत बनाकर मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित… pic.twitter.com/tI5Q7kyKVn
— Amit Shah (@AmitShah) April 12, 2025
शिवाजी को श्रद्धांजलि देते हुए अमित शाह ने एक्स पर लिखा “हिन्दवी स्वराज के संस्थापक, महान धर्मध्वज रक्षक, सेवा और शौर्य की प्रतिमूर्ति छत्रपति शिवाजी महाराज जी की पुण्यतिथि पर उनका वंदन करता हूं। छत्रपति शिवाजी महाराज ने देशवासियों के मन में स्वधर्म और स्वसंस्कृति के प्रति गौरव के भाव को मजबूत बनाकर मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित किया। हिन्दवी स्वराज की संकल्पना को साकार बनाने वाले शिवाजी महाराज ने जनसेवा के जो मूल्य स्थापित किए थे, वे चिरस्मरणीय रहेंगे।”