उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है। जौनपुर के बदलापुर में अहले सुबह एनकाउंटर हुआ है। सुमित सिंह मोनू उर्फ चवन्नी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस की तलाश कर रही थी। पुलिस, यूपी एसटीएफ और स्वाट टीम की कार्रवाई हुई। मुठभेड़ जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के दुगोली मोड़ के पास मंगलवार की अहले सुबह में हुई। मुठभेड़ के दौरान करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एके-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है।
चवन्नी के मूवमेंट की खबर बदलापुर पुलिस को मिली थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ, दो स्वाट टीम और बदलापुर पुलिस के साथ चवन्नी को घेर लिया गया। पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली चवन्नी को लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के लोग उसे बदलापुर सीएससी लेकर के गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें चवन्नी को मार गिराया गया। चवन्नी के पास से एके-47 राइफल मिलने के बाद सनसनी मच गई।
चवन्नी पर दर्ज थे 23 केस
मुठभेड़ में बदमाश सुमित सिंह उर्फ चवन्नी को ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि चवन्नी पर यूपी और बिहार में 23 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार यूपी के मऊ जिला निवासी सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी कई साल से अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाए हुए था। वह यूपी और बिहार के विभिन्न जनपदों में कांट्रैक्ट किलर के रूप में काम करता था। हत्या, लूट जैसे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद उसे पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।
सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे
सुमित उर्फ चवन्नी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की लंबे समय से उसकी तलाश थी। बदलापुर पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुमित मोनू को घेरा। उस समय वह साथियों के साथ बोलेरो से कहीं जा रहा था। बदलापुर थाना क्षेत्र के पीली नदी के समीप पुलिस का उसके साथ एनकाउंटर शुरू हो गया।
बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गौशाला के समीप हुए एनकाउंटर में चवन्नी की मौत हो गई। वहीं, चवन्नी के साथ बोलेरो में सफर कर रहे उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करता था सुमित
सुमित सिंह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जुड़ा हुआ था। पूर्वांचल और बिहार के माफिया गिरोहों के लिए कांट्रेक्ट किलिंग का काम करती हैं। जौनपुर के बदलापुर में सुबह 4 बजे एनकाउंटर हो गया। कई गिरोहों से उसके तार जुड़े हुए थे।
पिछले 5 सालों में हुए कई एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने पिछले 5 सालों में कई एनकाउंटर करते हुए राज्य में अपराधियों पर नकेल कसी है। विकास दुबे से लेकर अतीक अहमद की मौत ने आपराधियों के अंदर खौफ भरा है। इन मुठभेड़ों ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर करने और अपराधियों में एक डर उत्पन्न करने में मदद की है।यूपी पुलिस के अधिकारी प्रशांत कुमार ने सितंबर 2023 में बताया था कि पिछले 6 साल में पुलिस और अधिकारियों के बीच 9,434 से ज्यादा मुठभेड़ हुई हैं। इन मुठभेड़ में 183 अपराधी मारे गए हैं। इस दौरान 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं।