दिल्ली के गोकुलपुरी में उस वक्त हडकंप मच गया, जब मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान 3-4 लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के ढह गए हिस्से की चपेट में तीन से चार वाहन आ गए। अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी गई और बचाव अभियान जारी है। वहीं इस हादसे के बाद पिंक लाइन मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
#WATCH | A side slab of the boundary wall at Gokulpuri metro station collapsed today. One person injured in the incident was rushed to a nearby hospital, according to Delhi Fire Service.
At least 3 to 4 persons were injured. One person was trapped under the debris and was… pic.twitter.com/I32zCK2nYQ
— ANI (@ANI) February 8, 2024
बाउंड्री वॉल का हिस्सा सड़क पर गिरा
जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए जो बाउंड्री वॉल बनी थी उसी का एक बड़ा हिस्सा मेन रोड पर गिर गया। इस दौरान नीचे सड़क पर गुजर रहे तीन से चार लोग आ गए, जिससे वह घायल हो गए। एक शख्स दीवार के मलबे के नीचे फंस गया जिससे उससे बुरी तरह से चोटें आईं हैं। हालांकि अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। इसके साथ ही मलबे में 3-4 मोटरसाइकिलें भी दबने की सूचना है।
Gokulpuri metro station boundary wall collapses; several injured
Read @ANI Story | https://t.co/bKyGawM2uk #gokulpurimetrostation #wallcollapses pic.twitter.com/hVefOD2eYx
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2024
मेट्रो की सेवाएं बाधित
वहीं इस हादसे के बाद मौजपुर से शिव विहार तक मेट्रो सेवाएं बाधित हैं। हादसा स्थल पर फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौजूद थीं। पुलिस घायल शख्स की पहचान की भी कोशिश कर रही है। घटना को लेकर अधिक जानकारी का इंतजार है। रास्ते से जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटा लिया गया है।