उत्तर प्रदेश सरकार उन्नाव जिले को औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। जनपद के बिछिया विकासखंड स्थित सराय कटियान क्षेत्र में 132 हेक्टेयर में पहला इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पहले से ही निर्माणाधीन है, जिसमें अब तक दो उद्यमियों ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये का निवेश शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र में मछली पालन और एल्युमिनियम कैन निर्माण की इकाइयां लगाई जा रही हैं, जिससे करीब 55 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
अब सरकार इसी क्षेत्र से सटी 316 हेक्टेयर भूमि पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का फेज-2 भी विकसित करने जा रही है। इस प्रस्ताव को सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज सिंह ने स्थल निरीक्षण के दौरान स्वीकृति दे दी। इसके तहत भूमि अधिग्रहण और मुआवजा प्रक्रिया की शुरुआत जल्द की जाएगी। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने एसडीएम को आवश्यक भूमि प्रबंध के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
फेज-1 के विकास पर 206 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसमें बिजली, पानी, सड़क, ड्रेनेज और बिजलीघर जैसी आधारभूत सुविधाओं का निर्माण शामिल है। वहीं फेज-2, जो लगभग दोगुने क्षेत्रफल में बनेगा, पर सरकार को लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
गंगा एक्सप्रेसवे और एनएच के निकट होने के चलते यह क्षेत्र लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक निवेश के लिए अत्यंत अनुकूल माना जा रहा है। प्रदेश सरकार इसे एक प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel