प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में 9वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल पाँच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें ई-रिक्शा चालक आमिर, उसका भाई शाहरुख, अब्बा हारून, अम्मी आशिया और होटल संचालक बैजनाथ उर्फ आजाद शामिल हैं।
14 वर्षीय छात्रा को आमिर प्रतिदिन स्कूल छोड़ने ले जाया करता था। 5 मार्च को उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और धमकाकर चुप रहने को कहा। डर के कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजन उसकी तलाश में आमिर के घर पहुँचे, जहाँ उन्हें धमकाया गया।
कुछ देर बाद छात्रा वहाँ आई और उसने बताया कि आमिर उसे उतरांव थाना क्षेत्र के रहीमपट्टी स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गया, जहाँ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसे देह व्यापार के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 1 अप्रैल को पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की मेडिकल जाँच कराई गई, और होटल को सीज कर दिया गया।