भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। रवि किशन ने बताया कि उन्हें और उनकी माता को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं, लेकिन वह ऐसी धमकियों से न तो डरने वाले हैं और न ही झुकने वाले। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर हमेशा अडिग रहेंगे।
मुझे हाल ही में फ़ोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर…
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 31, 2025
अपनी पोस्ट में रवि किशन ने लिखा, “मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहाँ तक कि मुझे जान से मारने की धमकियाँ दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूँ कि न मैं इन धमकियों से डरता हूँ, न झुकूँगा।”
उन्होंने आगे लिखा कि, “जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूँगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूँगा, निष्ठावान रहूँगा।”
रवि किशन के इस बयान के बाद उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
અમારી યુટ્યુબ ચેનલને લાઈક, શેર અને સબસ્ક્રાઈબ કરશો
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel