गौतम अदानी की अगुवाई वाले समूह की डिफेंस कंपनी अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इंडियन नेवी को बुधवार को दृष्टि-10 ड्रोन का दूसरा यूनिट डिलीवर कर दिया। यह एक स्टारलाइनर निगरानी ड्रोन है। इस ड्रोन के मिलने से भारत की समुद्री सेना की शिपिंग लाइनों की निगरानी करने और समुद्री डकैती के जोखिम को कम करने की क्षमता में बढ़ोतरी हो गई है। खबर के मुताबिक, इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पहला दृष्टि-10 ड्रोन डिलीवर किया था।