मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम कैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानी कैट 2023 का आयोजन 26 नंवबर को किया जाना है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी मंगलवार 7 नवंबर को जारी किए जाएंगे। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, ने कैट एडमिट कार्ड 2023 इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, iimcat.ac.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
कैट एडमिट कार्ड 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आइआइएम द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक को निर्धारित समय के मुताबिक आज शाम 5 बजे एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल को भरकर सबमिट करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स को कैट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपनी पर्सनल डिटेल (नाम, पिता/माता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए। यदि इन विवरणों में कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए तुरंत आइआइटी की कैट हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए।
बता दें कि देश भर के 21 भारतीय प्रबंध संस्थानों के साथ-साथ 1200 से अधिक प्रबंधन कॉलेजों में संचालित होने वाले पीजी स्तर के कोर्सेस में दाखिले हेतु उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा कैट 2023 का आयोजन किया जाना है। आइआइएम द्वारा इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से 21 सितंबर तक संचालित की गई थी।