सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं में इस साल 2.18 लाख से ज्यादा स्टूडेट्स शामिल हुए थे. इनमें से 93.12 फीसदी पास हुए हैं. 12वीं के बाद 10वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. CBSE Board 10th Result में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.25 प्रतिशत और लड़कों का 92.72 प्रतिशत रहा है.
सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक करने की लिंक एक्टिव कर दी गई है. इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 तक चली थीं. अब परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया गया है. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में त्रिवेंद्रम जिले ने 99.91 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वहीं, 76.90 प्रतिशत के साथ गुवाहाटी सबसे लास्ट में है.