उद्धव ठाकरे गुट और शिंदे गुट के विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने अदालती फैसले के बाद शिंदे सरकार की वैधानिकता पर सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शिवसेना शिंदे गुट का व्हिप अवैध है, वर्तमान सरकार अवैध है और संविधान के खिलाफ बनाई गई है.’
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि एमवीए सरकार को बहाल करके यथास्थिति का आदेश नहीं दिया जा सकता है क्योंकि तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया था.