भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 तारीख को संयुक्त अरब अमीरात यानी की यूएई की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। अपनी यात्रा में पीएम मोदी राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मिलकर जरूरी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ पीएम अपनी यात्रा के दौरान अबु-धाबी में बन रहे यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। हालांकि, अब ताजा खबर आई है कि पीएम मोदी यूएई के बाद कतर की यात्रा पर भी जाने वाले हैं। बता दें कि कतर ने आज ही भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को जेल से रिहा किया है। ऐसे में पीएम मोदी का कतर दौरा खास रहने वाला है।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी दी है कि 14 फरवरी को अपनी यूएई यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी 14 फरवरी की दोपहर को कतर की राजधानी दोहा की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और उच्च गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा होगी। विदेश सचिव ने बताया है कि भारत और कतर के बीच मजबूत द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 20 बिलियन डॉलर का है।
#WATCH | Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra says, " After completing his UAE visit, on February 14, PM will travel to Doha Qatar on 14th February afternoon. During the visit PM Modi will hold bilateral with Sheikh Tamim Bin Hamad, the Amir of Qatar and high dignitaries in… pic.twitter.com/27aQNaaDSt
— ANI (@ANI) February 12, 2024