गत 31 मई को इंदौर में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ, श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर किरणदासबापू महाराज तथा श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर कृष्णवदन जी महाराज का आशीर्वाद मिला।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, राष्ट्र सेविका समिति की संचालिका शांता अक्का, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यसभा सांसद पद्म विभूषण सोनल मानसिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पद्मभूषण सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ इंदौर के ख्यातनाम कलाकार पं. गौतम काले एवं उनके सहयोगियों द्वारा देवी अहिल्याबाई के जीवन पर केंद्रित संगीतमय भावपूर्ण प्रस्तुति द्वारा हुआ। महामंडलेश्वर कृष्णवदन जी महाराज ने कहा कि भारतवर्ष में हर घर में अहिल्याबाई जैसी बेटी जन्म ले व राष्ट्र की उन्नति की कारक बने। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ ने कहा कि देश की व्यवस्था बिना धर्म के नहीं चल पाई है, देवी अहिल्याबाई ने ऐसी ही धर्मनिष्ठ होकर अनुकरणीय राजकाज का संचालन किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत तथा माता अमृतानंदमयी जी के संदेश का वाचन हुआ। सुमित्राताई महाजन ने कहा कि हम इंदौरवासी तो देवी अहिल्याबाई के जीवन को हर अवसर पर याद करते ही हैं, अब पूरा भारत जानेगा अहिल्या माता की पुण्याई को। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मेरा संकल्प है कि इस कार्यक्रम का भव्य समापन अवश्य हो। प्रदेश सरकार इसके लिए पूरा सहयोग करेगी।