अहमदाबाद में हर साल आयोजित परंपरागत भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। रथ यात्रा के पूरे रूट को कवर कर सके इस प्रकार से आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिसके तहत 1300 कैमरे लग चुके हैं। इन कैमरों पर वॉच रखने के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा।
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ जी की 147वीं रथ यात्रा 7 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। रथ यात्रा का पूरा रूट अति संवेदनशील माना जाता है, जिसके तहत पूरे रूट पर नजर रखने के लिए पुलिस की तरफ से 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया गया था। अब इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके तहत पूरे रूट पर 1300 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।
पब्लिक सेफ्टी प्रोजेक्ट के तहत यह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले अहमदाबाद पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठकें भी की थी। जिसके तहत जन भागीदारी के साथ यह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस पूरे रूट पर 1500 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे जिसमें से 1300 सीसीटीवी लगा दिए गए हैं और बाकी के 200 भी आने वाले कुछ दिनों में लगा दिए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखने के लिए विशेष कंट्रोल रूम
रथ यात्रा के पूरे संवेदनशील रूट का एक-एक कोना कवर हो जाए इस प्रकार से यह सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। 360 डिग्री हाईटेक कैमरों से रथ यात्रा के पूरे रूट पर नजर रखी जाएगी और इन हाइटेक कैमरों पर नजर रखने के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा। सभी कैमरे इस कंट्रोल रूम से जोड़ दिए जाएंगे और इस प्रकार पुरी रथ यात्रा पर पुलिस लगातार नजर रखेगी।