दिल्ली के अशोका होटल में मंगलवार को हुई इंडिया गंठबधन की बैठक में मायावती को लेकर उठे सवालों पर अब आकाश आनंद ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पलटवार किया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाले गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी विश्वास नहीं करती है. इसी तरह एक वक्त कांग्रेस का खौफ दिखाकर कुछ लोग सत्ता पर काबिज हुए थे और उसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है.
मायावती की ओर से भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद पहली बार आकाश आनंद ने कांग्रेस सहित पूरे इंडिया गठबंधन पर हमला बेला है. आनंद ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स और पार्टी के कुछ साथियों से पता चला है कि कल इंडिया गठबंधन की बैठक में कुछ लोग भाजपा से कम और बीएसपी से ज्यादा डरे हुए हैं.
दलित समाज की अनदेखी करने का दम किसी दल में नहीं
मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाले इंडिया गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी किसी भी तरह का कोई विश्वास नहीं करती है. इसी तरह से कुछ सालों पहले कांग्रेस का खौफ दिखाकर कुछ लोग सत्ता पर काबिज हुए थे और जिसका खामियाजा आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि माननीय कांशीराम साहेब और आदरणीय बहन जी की मेहनत से खड़े हुए बहुजन समाज के सम्मान और अधिकार की लड़ाई के सफल नतीजे बड़े पैमाने पर दिख रहे हैं. दलित समाज की अनदेखी करने का दम आज किसी राजनीतिक दल में नहीं है.
मीडिया की रिपोर्ट्स और पार्टी के कुछ साथियों से पता चला है कि कल I.N.D.I. अलायंस की बैठक में कुछ लोग भाजपा से कम और बीएसपी से ज्यादा डरे हुए हैं।
मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाली गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी विश्वास नहीं करती है। क्योंकि…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) December 20, 2023
देश के लोकतंत्र को दो दलों की जागीर नहीं बनने देंगे
मैं ये भी साफ कर दूं कि बीएसपी दलित समाज के हित में और बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने के लिए, देश के लोकतंत्र को दो दलों की जागीर नहीं बनने देगी. सभी जानते हैं कि कांग्रेस और भाजपा का वास्तविक चरित्र क्या है. देश की वर्तमान हालात को समझते हुए बीएसपी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई समझौता नहीं करेगी. हम लड़ेंगे और संविधान में दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं.
इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा ने पूछे थे सवाल
इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा नेता राम गोपाल यादव ने कांग्रेस से सवाल करते हुए था कि पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे बीएसपी के संपर्क में है. सपा ने सवाल करते हुए कहा था कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस अभी भी बीएसपी से गठबंधन करना चाहती है. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि मीडिया में आ रही इस तरह की खबरों को लेकर किसी भी तरह की राय बनाने की जरूरत नहीं है. हम किसी भी तरह से बीएसपी से गठबंधन पर विचार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उसके बारे में किसी भी तरह की कोई बात करने का कोई मतलब नहीं है.