प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को घोषणा की है कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा। इसी के तहत तीनों सेनाओं के जवान 9 से 15 अगस्त, 2023 के बीच ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेंगे।
‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का हिस्सा बनेंगे जवान
इंटीग्रेटेड रक्षा कर्मचारी के मुख्यालय ने बताया कि तीनों सेनाओं के सशस्त्र बल कर्मी 9 से 15 अगस्त, 2023 के बीच देश भर में ग्राम पंचायतों का दौरा कर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह इस पहल को सफल बनाने अपना योगदान देंगे।
Armed Forces personnel from 3 services will be participating in the #MeriMatiMeraDesh initiative by visiting Gram Panchayats across the country between 09-15 August 2023 and contribute wholeheartedly to make this noble initiative a success: Headquarters, Integrated Defence Staff pic.twitter.com/BQdLC3qPSn
— ANI (@ANI) July 31, 2023
पीएम मोदी ने मन की बात में किया था एलान
बता दें कि रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 103वें एपिसोड के दौरान पीएम मोदी ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने कहा कि हर जगह ‘अमृत मोहत्सव’ की गूंज है और 15 अगस्त पास ही है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू होगा।