जॉब ओरिएंटेड स्किल कोर्सेस करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 18 नए स्किल आधारित प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों की शुरूआत की है। विश्वविद्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के प्रावधानों के अनुरूप तैयार किए गए 15 सप्ताह की अवधि वाले इन सभी कौशल आधारित पाठ्यक्रमों (Allahabad University Skill Courses 2024) में किसी भी आयु वर्ग का कोई भी उम्मीदवार दाखिला ले सकता है। इन सभी कोर्सेस में वर्ष में दो बार अगस्त और जनवरी में दाखिला लिया जाएगा। इस क्रम में इन कोर्सेस का अगस्त बैच 5 अगस्त 2024 से शुरू किया जाना है।
Allahabad University Skill Courses 2024: इन कोर्सेस की गई है शुरूआत
- भारतीय संस्कृति और विरासत
- कंप्यूटर अप्लीकेशन
- हेल्थ, हाइजीन, न्यूट्रीशन एंड योगा
- बेसिक इलेक्ट्रानिक्स
- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
- मेडिसिनल प्लांट
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी में खोजें
- विदेशी भाषाएँ : फ्रेंच, जर्मन, अरबी, मंदारिन, रसियन
- भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत
- लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी और पर्सनालिटी डेवेलपमेंट
- फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजीज
- संगीत (सितार)
- संगीत (तबला)
- मेंटल हेल्थ
- बेकरी और कन्फेक्शनरी तकनीक
- फ्लोरिस्ट्री आर्ट
- कढ़ाई कौशल : हाथ से डिजिटल तक
- ड्रेस डिजाइनिंग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए सभी कौशल आधारित प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों (Allahabad University Skill Courses 2024) में से प्रत्येक की 5 हजार रुपये फीस निर्धारित की गई है। इन कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया ऑफलाइन है इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के प्रवेश भवन में डायरेक्टर एडमिशन से संपर्क करना होगा।
@UoA_Official Launching new Fifteen Week Skill Based Certificate Courses#universityofallahabad #allahabaduniversity #AdmissionsOpen #skilldevelopment #course@EduMinOfIndia pic.twitter.com/F8iIQgGOhV
— University of Allahabad (@UoA_Official) June 18, 2024