अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने सोमवार को भारत के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को ‘शांति का मार्ग’ बताया। मिलबेन ने एक्स पर पोस्ट किया, ईसाई महिला और धार्मिक स्वतंत्रता की समर्थक के रूप में मैं नागरिकता संशोधन कानून के कार्यान्वयन की घोषणा करने के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार की सराहना करती हूं।
इस कानून के तहत अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित किए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। मिलबेन ने पोस्ट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और भारत सरकार को धार्मिक स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए धन्यवाद।
On CAA notification, African-American actress and singer Mary Millben tweets, "This is a pathway towards peace. This is a true act of democracy. As a Christian, woman of faith, and global advocate for religious freedom, I applaud the Modi-led government announcing today the… pic.twitter.com/Yjw81BPuag
— ANI (@ANI) March 11, 2024
दरअसल, मिलबेन ने ईसाई, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर मैरी ने लिखा ‘यह शांति की ओर एक मार्ग होने के साथ ही लोकतंत्र का एक सच्चा काम भी है’. उन्होंने लिखा ‘एक ईसाई, आस्थावान महिला और धार्मिक स्वतंत्रता की वैश्विक वकालत करने वाली महिला के रूप में मैं आज सीएए को लागू करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करती हूं.
बता दें कि, भाजपा के 2019 के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र का हिस्सा है. यह कानून पड़ोसी देशों में रहने वाले धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी समुदायों के लोगों को नागरिकता देने में सक्षम बनाएगा. सीएए का लाभ उन प्रवासियों को मिलेगा, जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत चले आए थे.