यूपी, असम और गुजरात में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्टिव हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (15 जुलाई, 2024) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से स्थिति को लेकर फोन पर बात की.
Union Home Minister Amit Shah today spoke with Assam CM Himanta Biswa Sarma and took stock of the flood situation in the state. He also spoke with the CMs of Uttar Pradesh and Gujarat and inquired about the increased water level in both states. He assured the CMs to provide… pic.twitter.com/aaTXD0fmqQ
— ANI (@ANI) July 15, 2024
बात करने के दौरान अमित शाह ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया. दरअसल यूपी, असम और गुजरात के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है.
यूपी में क्या स्थिति है?
उत्तर प्रदेश में नदियों के उफान पर रहने के कारण 750 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. यूपी के राहत विभाग ने हाल ही में कहा था कि बारिश से कई नदियों में जलस्तर बढ़ा है और इसे देखते हुए 3 लाख से ज्यादा लोगों को को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
असम में 5 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित
असम में बाढ़ के कारण 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी और शिवसागर जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर हुआ है.