केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जी-20 अध्यक्षता की ऐतिहासिक कामयाबी के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यह शिखर सम्मेलन देश के हर उस नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है जो भारतीय परोपकारी सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्मेलन की कामयाबी के लिए पीएम मोदी को सराहा।शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, – “जी-20 की हमारी अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को मेरी हार्दिक बधाई।”
I congratulate Hon. PM Shri @narendramodi Ji for the colossal success of India's G20 Presidency.
Under PM Modi Ji's leadership, India has emerged as a voice for the Global South and has shown that even in these times of major geopolitical divide, nations can cooperate for a… pic.twitter.com/DDLqLf2dc5
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 10, 2023
शाह ने कहा कि, चाहे नई दिल्ली घोषणा पत्र को स्वीकार करने की बात हो या अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने की, इस शिखर सम्मेलन ने मोदी के ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण पर खरा उतरने वाले देशों के बीच विश्वास के पुल का निर्माण किया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के एकमात्र महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग पर सभी को एकजुट करते हुए यह शिखर सम्मेलन हमारे देश के हर नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विश्व गुरु और विश्व बंधु दोनों ही रूपों में भारत के कौशल को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया है।
My heartfelt congratulations to PM @narendramodi Ji on the historic success of our G20 presidency.
Whether it is the adoption of the New Delhi Leaders' Declaration or the inclusion of the African Union as a permanent member, the summit built bridges of trust among geopolitical… pic.twitter.com/i4gA7FCtoS
— Amit Shah (@AmitShah) September 10, 2023
उन्होंने एक्स पर लिखा, – “नई दिल्ली में ऐतिहासिक जी-20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक ने विश्व मंच पर अमिट छाप छोड़ी है। शिखर सम्मेलन में घोषणापत्र पर आम सहमति बनना वैश्विक विश्वास की कमी को पाटने तथा दुनिया में भरोसा विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।”
राजनाथ ने कहा कि जी-20 घोषणापत्र में यूक्रेन युद्ध और अन्य मामलों को लेकर आम सहमति वाला बयान विभिन्न देशों को करीब लाने और साझा मकसद के लिए मतभेदों को दूर करने की भारत की अभूतपूर्व क्षमता को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत ने भारत-पश्चिम एशिया यूरोप आर्थिक गलियारे की शुरूआत की, जिससे अरब प्रायद्वीप और यूरोप के साथ भारत के सामरिक संपर्क को विस्तार मिलेगा। उन्होंने कहा कि अफ्रीकन यूनियन को समूह की स्थायी सदस्यता मिलना समावेशिता को मजबूत और अफ्रीका के साथ सहयोग को गहरा बनाने वाला कदम है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भारत की जी-20 अध्यक्षता की जबरदस्त सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। कहा- ‘भारत की जी-20 अध्यक्षता की जबरदस्त सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई। मोदी के नेतृत्व में भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज बनकर उभरा है और उसने यह प्रदर्शित किया है कि महत्वपूर्ण भू राजनीतिक विभाजन के काल में विभिन्न देश पृथ्वी और इसके लोगों की भलाई के लिए सहयोग कर सकते हैं।’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शिखर बैठक में घोषणापत्र को अंगीकार किया जाना खास तौर पर पथ प्रदर्शक है क्योंकि इसने जलवायु के महत्वपूर्ण मुद्दे पर बड़ी वैश्विक शक्तियों को साथ लाने का काम किया है।
जी-20 के सफल आयोजन के लिए धनखड़ ने ‘भारत’ को दी बधाई
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जी-20 में सर्वसम्मति से अपनाया गया नई दिल्ली घोषणा पत्र एक व्यापक दस्तावेज है क्योंकि यह समृद्ध भविष्य के निर्माण में सामूहिक वैश्विक कार्रवाई का खाका पेश करता है।
Congratulations Bharat, visionary leadership and the entire team for meticulous execution and successful conclusion of G20 summit in New Delhi.
The historic summit, inspired by our civilizational ethos, would ever be remembered for forging consensus among world leaders on the… pic.twitter.com/ngsFF5u9m1
— Vice President of India (@VPIndia) September 10, 2023
उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से एक्स पर जारी एक पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए ‘भारत’, दूरदर्शी नेतृत्व और पूरी टीम को बधाई। घोषणा पत्र वसुधैव कुटुंबकम व एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के सार और उसकी भावना को दर्शाता है।