केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता की रैली में साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार नागरिकता (संशोधन) कानून लागू करके रहेगी। इसे कोई नहीं रोक सकता है। यह देश का कानून है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में 212 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र किया और कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में जनता अपने वोटों से इन हत्याओं का बदला लेगी। अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कोलकाता से लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करते हुए यह बात कही।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: While addressing a public rally in Dharmatala, Union Home Minister Amit Shah says,"…In the state in which so much infiltration occurs, will development take place there?.. That's why Mamata Banerjee is opposing CAA… But I would say that CAA is… pic.twitter.com/aDzpysCT53
— ANI (@ANI) November 29, 2023
अमित शाह ने बंगाल की जनता से यह अपील की कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इतनी सीटें दीजिए कि मोजी यह कहें कि मैं बंगाल की वजह से प्रधानमंत्री बना हूं।