गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है। ममता ने बंगाल को बर्बाद कर दिया। बंगाल की जनता टीएमसी को हटाएगी। पीएम मोदी देश को हर मोर्चे पर आगे लेकर गए।
बंगाल में कोई बदलाव नहीं: शाह
शाह ने कहा, ‘सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर ममता दीदी सत्ता में आईं। लेकिन बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है। मैं आज आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में यहां भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए।’
#WATCH | Kolkata, West Bengal: While addressing a public rally in Dharmatala, Union Home Minister Amit Shah says,"…In the state in which so much infiltration occurs, will development take place there?.. That's why Mamata Banerjee is opposing CAA… But I would say that CAA is… pic.twitter.com/aDzpysCT53
— ANI (@ANI) November 29, 2023
बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाईं ममता: शाह
शाह ने कहा, ’27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी। दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है। ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं। प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं।’
#WATCH | Kolkata, West Bengal: While addressing a public rally in Dharmatala, Union Home Minister Amit Shah says,"…I want to thank the people of West Bengal that by giving 18 Lok Sabha seats and 77 assembly seats, the people of West Bengal decided that the next government will… pic.twitter.com/DCX9xCoZpX
— ANI (@ANI) November 29, 2023
बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा: शाह
शाह ने कहा कि जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है। पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, लेकिन बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: While addressing a public rally in Dharmatala, Union Home Minister Amit Shah says, "…I would like to ask you: has any change occurred, has appeasement stopped, has political violence stopped, and has corruption stopped?…PM Modi sends lakhs and… pic.twitter.com/Vmp1lZPhry
— ANI (@ANI) November 29, 2023
शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त किया है। कश्मीर से जिस धारा-370 को हटाने के लिए बंगाल के सपूत श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया था, उस धारा- 370 को मोदी जी ने समाप्त किया। वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया। भारत के तिरंगे को चंद्रयान 3 के माध्यम से चांद पर पहुंचाया। नई संसद बनाई और देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाया।’