हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार में जुटी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है। उन्होंने हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के समर्थन में जनसभा की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कल हिमाचल के मंडी और नाहन में रैली को संबोधित किया था।
अमित शाह ने रैली में बोलते हुए कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।
‘5 चरण में ही मोदी जी 310 पार कर गए हैं’
अमित शाह ने रैली में कहा कि 5 आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। 5 चरण में ही मोदी जी 310 पार कर गए हैं। अब छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है।
#WATCH Una, Himachal Pradesh: Union Home Minister Amit Shah, while addressing a rally in Hamirpur Lok Sabha constituency, says, "5 phases of elections have been completed, today the sixth phase of voting is going on. PM Modi has crossed 310 in 5 phases. PM Modi has to be made the… pic.twitter.com/gFz0FRi8KO
— ANI (@ANI) May 25, 2024
राहुल और प्रियंका गांधी पर बोला हमला
अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा और उनकी बहन शिमला में छुट्टियां मनाने तो आते हैं लेकिन ये रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए। ये इसलिए नहीं गए, क्योंकि ये अपने वोटबैंक से डरते हैं।
दीया लेकर भी ढूंढोगे तो भी अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा- अमित शाह
हमीरपुर की रैली में अमित शाह ने कहा कि अगर आप दीया लेकर भी ढूंढोगे, तो भी अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा। इन्होंने न केवल अपने क्षेत्र की चिंता की, बल्कि भाजपा और भाजपा की विचारधारा के साथ देश भर के युवाओं को लामबंद करने का काम किया है।