उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार को अलीगढ़ में हैं. यहां पर आयोजित ‘हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम में शाह ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है, अगले साल जनवरी में 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़ी समाज की जातियों को संबल कल्याण सिंह और मोदी ने ही दिया.
Today we are happy that under the leadership of Prime Minister Modi, in the beginning of 2024, Lord Ram will sit in his grand temple after 550 years. On that day, there will be a sense of satisfaction among the devotees of Ram all over the world: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/A9y7QXnorD
— ANI (@ANI) August 21, 2023
कल्याण सिंह के योगदान को याद करते हुए अमित शाह ने कहा कि कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ ने 3 लक्ष्यों पर जोर दिया था. पहला था श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को गति देना, दूसरा गरीबों का कल्याण और तीसरा सामाजिक सद्भाव बिगाड़े बगैर पिछड़े समाज का कल्याण करना. अब श्रद्धेय बाबूजी के इन तीनों कार्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे ले जा रहे हैं. पीएम मोदी करोड़ों गरीबों के घर में गैस का चूल्हा, बिजली, शौचालय, पीने का पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रहे हैं.
#WATCH | Aligarh, UP: PM Modi gave gas stoves, electricity, toilets, drinking water, health services, 5 kg food grains and many other facilities to the houses of crores of poor people", says Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/hhdN0ZcGlO
— ANI (@ANI) August 21, 2023
पिछड़ों के कल्याण की शुरुआत कल्याण सिंह ने कीः शाह
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे से की. उन्होंने कहा, “आप सभी से अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटें बीजेपी की झोली में डालिए. मैं दिल्ली से सिर्फ एक काम के लिए यहां आया हूं. बीजेपी नेता, रामभक्त और यूपी में पिछड़ों के कल्याण की शुरुआत करने वाले कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने आया हूं.” शाह ने कहा कि पिछड़ी समाज की जातियों को संबल कल्याण सिंह और मोदी ने ही दिया.
उन्होंने कहा, “मैं तब कोरोना से संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था. मैंने कल्याण सिंह को इसके लिए फोन किया तो वो बोले कि आज मेरा जीवन धन्य हो गया और लक्ष्य खत्म हो गया.” कल्याण सिंह को याद करते हुए अमित शाह मे कहा कि पिछड़ों के लिए कल्याण का काम कल्याण सिंह ने शुरू किया जिसे पीएम मोदी ने 9 साल में उसको आगे लेकर गए.