लोकसभा में मंगलवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विपक्षी दलों ने विधेयक में किए गए संशोधनों पर सवाल उठाए, जिसका गृहमंत्री अमित शाह ने जोरदार जवाब दिया।
अमित शाह का जवाब: कैबिनेट की मंजूरी से आए संशोधन
गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि:
✅ विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा गया था, जिसकी मांग खुद विपक्ष ने की थी।
✅ समिति की सिफारिशों को कैबिनेट ने स्वीकार किया, और संशोधन किरेन रिजिजू द्वारा पेश किए गए।
✅ कैबिनेट की मंजूरी के बिना कोई संशोधन विधेयक में शामिल नहीं किया गया।
✅ शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “अगर समिति को कोई बदलाव नहीं करना था, तो यह कांग्रेस के जमाने की समिति नहीं है। अगर समिति का कोई मतलब नहीं था, तो इसे बनाने की मांग ही क्यों की गई?”
#WATCH | Waqf (Amendment) Bill taken up for consideration and passing in Lok Sabha
Union Home Minister Amit Shah says, "…It was your (opposition) insistence that a Joint Parliamentary Committee should be formed. We do not have a committee like the Congress. We have a… pic.twitter.com/bbKRTuheft
— ANI (@ANI) April 2, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान
लोकसभा में विधेयक पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आशा जताई कि “बिल का विरोध करने वालों के दिल भी बदलेंगे।”
उन्होंने शायर इमाम आज़म की शायरी सुनाते हुए कहा:
किसी की बात कोई बद-गुमाँ न समझेगा,
ज़मीं का दर्द कभी आसमाँ न समझेगा!
#WATCH | After introducing the Waqf Amendment Bill in Lok Sabha, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says "I want to say that the discussion that has taken place on the Waqf Amendment Bill in the Joint Committee of both the Houses has never been done in the parliamentary… pic.twitter.com/GgmvdlPNR5
— ANI (@ANI) April 2, 2025
विपक्ष का विरोध जारी
-
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधेयक पर बहस के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है।
-
सत्ता पक्ष के सांसद विधेयक का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस सहित विपक्ष ने इसका विरोध करने की घोषणा की है।
-
कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि विधेयक में कई प्रावधान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हैं।
क्या है वक्फ संशोधन विधेयक?
-
इस संशोधन के तहत वक्फ संपत्तियों से जुड़े कई प्रावधानों में बदलाव किए गए हैं।
-
सरकार का दावा है कि संशोधन से पारदर्शिता बढ़ेगी और वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर रोक लगेगी।
-
विपक्ष इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक कदम बता रहा है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद में गरमागरम बहस जारी है। जहां सरकार इसे पारदर्शिता और सुधार का कदम बता रही है, वहीं विपक्ष इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ साजिश करार दे रहा है। अब देखना यह होगा कि यह विधेयक लोकसभा में पारित होता है या नहीं।