गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने सोमवार से अमूल दूध के सभी प्रकारों के लिए 2 रुपये प्रति लीटर की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। परिचालन ओर दूध उत्पादन की बढ़ती लागत के जवाब में यह निर्णय लिया गया। GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने मूल्य वृद्धि की पुष्टि करते हुए कहा कि अंतिम समायोजन फरवरी 2023 में किया गया था। इस बढ़ोतरी का उद्देश्य किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई करना है।
चुनाव के नतीजों से पहले जनता की जेब पर एक और झटका लगा है। अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अमूल दूध की नई कीमतें कल सुबह से लागू होंगी।
500 मिलीलीटर अमूल भैंस के दूध की कीमत 36 रुपये हो गई है। वहीं, 500 एमएल अमूल गोल्ड दूध की कीमत 33 रुपये और अमूल शक्ति दूध की कीमत 30 रुपये पहुंच गई है।
#WATCH | Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, marketer of milk and milk products under the brand name Amul, has increased the price of fresh pouch milk by Rs 2 per litre effective from today, 3rd June in all markets across the country.
Visuals from Ahmedabad. pic.twitter.com/0GWtbBka4v
— ANI (@ANI) June 3, 2024
एक लीटर पर चुकाने होंगे कितने रुपये
जानकारी के मुताबिक जीसीएमएमएफ ने रविवार को आधिकारिक तौर पर नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से लोगों की जेब का बोझ बढ़ सकता है। अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी तीन जून से प्रभावी होंगी। 3 जून को दूध खरीदने जाने वालों को 2 रुपये प्रति लीटर ज्यादा चुकाने होंगे। तो अमूल गोल्ड में आपको 66 की जगह 68 रुपये चुकाने होंगे। अमूल ताजा का दाम 54 रुपये प्रति लीटर और शक्ति का दाम 60 रुपये प्रति लीटर है।
अमूल भारत में एक बड़ा ब्रांड
अमूल भारत में एक घरेलू नाम है। यह भारत के सुपर ब्रांड्स में से एक है। इतना ही नहीं, अमूल ने भारत में ‘श्वेत क्रांति’ लाने में भी बहुत बड़ी भागीदारी निभाई है। इसकी कामयाबी से भारत में बड़े पैमाने पर डेयरी सहकारी समितियों का प्रसार हुआ और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना हुई।