सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर का पुजारी एक मुस्लिम व्यक्ति से बहस कर रहा है। बाद में आए एक अन्य वीडियो सामने आया, जिसमें वह पुजारी मंदिर के आगे खड़ा होकर सबसे मामले को खत्म करने की अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो को आंध्र प्रदेश के कुरनूल का बताया जा रहा है।
पहले वायरल वीडियो में पुजारी मंदिर के आगे पूजा-पाठ करता दिख रहा है। इस बीच पुजारी को एक व्यक्ति बाहर बुलाता है और तेज आवाज में संगीत बजाने से रोकता है। मंदिर से निकल रही आवाज को आसपास के लिए अशांति बताते हुए वह व्यक्ति इसे बंद करने के लिए कहता है। लाउडस्पीकर को उपद्रव पैदा करने वाला बताते हुए वह शख्स पुजारी से पूछता है कि वह इंसान हैं या जानवर?
इस दौरान भी पुजारी उस व्यक्ति से सभ्य तरीके से पेश आते दिख रहा है और तमीज से बात करने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद सामने वाला व्यक्ति पुजारी से बहस करता जा रहा है। बहस कर रहे व्यक्ति ने कैमरा घुमाकर अपनी नवजात बेटी को दिखाया और कहा, “देखो, आसपास बच्चे हैं।”
बाद में उस पुजारी का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मंदिर के आगे खड़ा दिख रहा है। इस वीडियो में पुजारी लोगों से ‘जय श्री राम’ से अभिवादन करता दिख रहा है। घटना के बारे में बताते हुए पुजारी ने कहा, “जब मैं श्री श्री शक्तिस्वरूपिणी अम्मा मंदिर में पूजा कर रहा था, तब यूनुस नाम का एक मुस्लिम आया और मुझसे बहस करने लगा। वो मुझसे लाउडस्पीकर पर बज रहे भजन को बंद करने के लिए कहने लगा।”
वीडियो में पुजारी आगे कहता है कि वह इस बात से परेशान हो गया और अपना एक वीडियो बनाकर एक ग्रुप में शेयर कर दिया। यह वीडियो थोड़ी देर में वायरल हो गया। पुजारी ने यह भी बताया कि यूनुस ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
कुरनूल मंदिर में भजन विवाद
अपने ही देश में हिंदू हंसी का पात्र बन गए है
आख़िरकार हिंदू पुजारी को मुस्लिम से माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसने अपना अल्पसंख्यक पीड़ित कार्ड बहुत अच्छे से खेला।
आंध्रप्रदेश पुलिस ने पुजारी को माफी मांगने के लिए मजबूर किया। मामला बंद।… pic.twitter.com/f5ALn63lp1
— One India News (@oneindianewscom) August 17, 2023
दावा है कि यूनुस की शिकायत के बाद मंदिर समिति के बुजुर्ग, बजरंग दल के सदस्य और एबीवीपी के स्थानीय कार्यकर्ता पुजारी से मिलने आए। इन सभी ने यूनुस से भी बात की। पुजारी ने बताया कि बातचीत के बाद यूनुस ने पुजारी से अपने पहले के बर्ताव के लिए माफ़ी माँगी।