जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना और पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक इस एनकाउंटर में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए हैं. सेना की स्पेशल फोर्स और पुलिस ने इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अभियान शुरू किया था. इसके बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.
बताया जाता है कि राजौरी जिले के बाजी मॉल के जंगल में भीषण मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टेन शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए.
#WATCH | An encounter broke out between terrorists and joint forces of Army & JK Police in the Bajimaal area of Dharmsal in Rajouri District.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/tJeIJcsKVJ
— ANI (@ANI) November 22, 2023
बुद्धल तहसील के गुलेर-बेहरोटे इलाके में सुबह सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.
जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल के जंगल पिछले कुछ वर्षों में कई मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौती बने हुए हैं. आतंकवादी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर छुपने के लिए घने जंगलों का इस्तेमाल करते हैं. आतंकवादी छुपने के लिए दुर्गम पहाड़ों, घने अल्पाइन जंगलों का लाभ उठाते हैं.
पिछले हफ्ते राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था.