इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर किए गए जोरदार अटैक के बाद इजराइल ने पलटवार किया है। इस दौरान गाजा पट्टी पर इजराइल की स्ट्राइक में गाजा पट्टी खंडहर सी दिखने लगी है। इस जंग में 2 हजार से भी कई ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल हमास जंग के बीच भारत में सियासी जंग जारी है। अलग अलग राजनीतिक दलों ने अपने अपने तरीके से इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ का नारा लगाया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “फिलिस्तीन जिंदाबाद। हिंसा मुर्दाबाद (मुख्य रूप से इजरायल या किसी समूह/संगठन द्वारा की गई)। मस्जिद अल अक्सा आबाद रहे।
इजरायल-फिलिस्तीन विवाद में AIMPLB की एंट्री
इजराइल फिलिस्तीन विवाद में अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी AIMPLB की भी एंट्री हो गई है। AIMPLB ने कहा, ये युद्ध इजराइल की क्रूरताओं और मस्जिद अल-अक्सा की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। फिलिस्तीन की प्रतिक्रिया को आतंकवाद कहना पीड़ितों के साथ अन्याय करना है। AIMPLB ने कहा, भारत का हमेशा से मत रहा है कि इजरायल को संयुक्त राष्ट्र की बात माननी चाहिए, लेकिन पीएम मोदी ने शोषित के बजाय उत्पीड़क का समर्थन कर दिया है। फिलिस्तीन सिर्फ अपना बचाव कर रहा है, जो भी उसके ऊपर जुल्म हुए।
Hands of GAZA,Falasteen Zindabad.
Violence Murdabaad (done mainly by Israel or any Group/organisation )
Masjid e Aqsa Aabad Rahe pic.twitter.com/7RKgE1bqe9
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 11, 2023