फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को फिलिस्तीन के समर्थन में एक्स पर पोस्ट एक किया. उन्होंने लिखा, फिलिस्तीन जिंदाबाद, हिंसा मुर्दाबाद .’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मस्जिद अल अक्सा आबाद रहे.’ बता दें यरूशलम[अल कुद्स] में स्थित यह मस्जिद इस्लाम धर्म में मक्का और मदीना के बाद तीसरा पवित्र स्थल मानी जाती है.
यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी ने फिलिस्तीन का खुलकर समर्थन किया है. इससे पहले सोमवार उन्होंने कहा कि भारत ऐतिहासिक रूप से फ़िलिस्तीन के साथ खड़ा था. उन्होंने दावा किया कि भारत की नीति बदलाव तब आया जब कांग्रेस सत्ता में आई.
Hands of GAZA,Falasteen Zindabad.
Violence Muradabad (done mainly by Israel or any Group/organisation )
Masjid e Aqsa Aabad Rahe pic.twitter.com/JzcRKX3Tcm
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 11, 2023
ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी के एक दिवंगत नेता ने -जो देश के पीएम भी रहे थे- ने एक बार फिलिस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. हमने फ़िलिस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक पोस्ट स्टांप जारी किया था. हमारी शुरू से नीति फिलिस्तीन के पक्ष में रही है. जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया.’
ओवेसी यहां बिना नाम लिए हुए पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिवंगत कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी के एक वायरल वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें वह फिलिस्तीनी के पक्ष में बोलते हैं.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On the Israel-Palestine conflict, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "… A late BJP leader once said about Palestine that land worth billions has been acquired. We had released a post stamp for solidarity with Palestine… This shifted when… pic.twitter.com/52d7hcuGP3
— ANI (@ANI) October 9, 2023
एआईएमआईएम प्रमुख ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच 1993 और 1995 के ओस्लो समझौते का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘ओस्लो समझौता अस्तित्व में आया जिसमें कहा गया था कि वेस्ट बैंक और गाजा में एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी देश बनाया जाएगा. अब 30 साल हो गए हैं… दुनिया जानती है कि वहां अल-अक्सा मस्जिद है. गाजा पट्टी है पिछले 16 वर्षों से अवरुद्ध है…यह एक खुली हवा वाली जेल है.’
बता दें हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर एक आश्चर्यजनक हमला किया, जिसमें देश के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में रॉकेटों की बौछार के साथ-साथ नागरिकों पर ज़मीनी हमला किया गया. इसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी. हमास-इजरायल युद्ध अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है, आईडीएफ ने कहा कि इजरायल में आतंकवादी संगठन द्वारा रॉकेट और घात लगाकर किए गए हमलों से मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है, जिसमें 2,800 से अधिक घायल हो गए हैं और 50 के लापता होने या बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई है. इसने आगे बताया कि गाजा से अब तक 4,500 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं.