मुरादाबाद में गुरुवार (12 दिसंबर 2024) की सुबह कटघर थाना इलाके के बलदेवपुरी में कोहराम मच गया, जब एक 45 वर्षीय महिला भूवी प्रजापति की हत्या की खबर सामने आई। हत्यारे का नाम असलम अंसारी उर्फ असलम खान है, जो बुधवार (11 दिसंबर 2024) की रात उससे मिलने उसके घर में आया था। घटना के समय भूरी का पति एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। सुबह भूरी मृत मिली थी, तो असलम खान फरार हो गया था। हालाँकि शाम होते-होते तक पुलिस ने असलम की घेरेबंदी की और मुठभेड़ के बाद असलम खान को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
क्या था पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असलम और भंवरी उर्फ भूरी प्रजापति में करीब 1 साल से संपर्क था। भूरी के तीन बच्चे भी हैं। बुधवार की रात को भूरी ने अपने पति को शादी-समारोह में भेज दिया और सुबह आने को कहा। भूरी ने अपने तीनों बच्चों को नीचे के कमरे में बंद कर दिया और फर्स्ट फ्लोर पर अपने आशिक असलम अंसारी के साथ चली गई। यहाँ असलम अंसारी ने भूरी की हत्या कर दी और फरार हो गया। बच्चे सुबह के समय दरवाजा पीटते और शोर मचाते रहे। पड़ोसी पहुँचे, तो दरवाजा खुला और फिर भूरी का शव बरामद हुआ।
#SSP @moradabadpolice @satpal_IPS के निर्देशन में थाना कटघर पुलिस द्वारा दि0 11/12.12.2024 की रात्रि में थाना कटघर क्षेत्रांतर्गत एक घर में घुसकर महिला की हत्या करने के शातिर अभियुक्त असलम अंसारी को घटना करने के 12 घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/kzijlmjlPp
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) December 12, 2024
एनकाउंटर के दौरान पैर में लगी गोली
इस मामले में शुरुआती जाँच में ही महिला की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उस पर मुहर भी लग गई। इस बीच पुलिस ने जाँच शुरू की और असलम की तलाश तेज की। उसे पकड़ने के लिए 2 टीमें बनीं, जहाँ रफातपुरा फ्लाईओवर के पास एनकाउंटर के बाद वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया। असलम के पैर में गोली लगी है। उसके पास से बरामद तमंचा व बाइक कब्जे में ले ली।
SP सिटी ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर के आधार पर असलम नाम के युवक को नामजद करते हुए FIR दर्ज की गई है। बच्चों ने भी अपने बयान में बताया है कि घर में असलम अंसारी ही आया था। बताया जा रहा है कि भंवरी उर्फ भूरी फलों-सब्जियों की रेहड़ी लगाती थी और असलम के साथ वो बीते 1 साल से संपर्क में थी।