ओडिशा के बालेश्वर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजेडी सरकार पर बड़ा हमला किया है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 25 साल में बीजेडी सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हो चुका, बहुत घोटाले हो चुके, हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो इन सभी घोटालों और भ्रष्टाचारों से एक-एक करके पर्दा उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ना केवल 25 साल के दौरान बीजेडी सरकार में हुए घोटाले बल्कि उससे पहले कांग्रेस की सरकार के समय हुए सारे घोटालों का भी खुलासा किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओडिशा ऐसा प्रदेश है, जहां हर तरफ प्राकृतिक संपदा है, समृद्धि है लेकिन खनिज संपदा से संपन्न ओडिशा केवल इसलिए पिछड़ा रह गया क्योंकि यहां पहले कांग्रेस ने लूटा और फिर उसके बाद 25 साल से बीजेडी के नेता लूट रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि 4 जून को बीजेडी की सरकार की विदाई तय है, जिसके बाद 10 जून को यहां बीजेपी का सीएम बनना भी तय है.
#WATCH | In his address to a public meeting in Odisha's Balasore, PM Narendra Modi says, "…Those who have been with him (Odisha CM Naveen Patnaik) for years say that now Naveen Babu can't do anything by himself. Those people also raise a concern that there might be any… pic.twitter.com/NspR0cR2EK
— ANI (@ANI) May 29, 2024
नवीन पटनायक की सेहत पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक बार फिर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत की चर्चा करते हुए बीजेडी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज नवीन बाबू की तबीयत देखकर उनके शुभचिंतक बहुत परेशान हैं. लोग ये जानना चाहते हैं कि पिछले एक साल से उनकी तबीयत अचानक क्यों गिरती जा रही है?
उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तब एक स्पेशल कमेटी बनाई जाएगी. ये कमेटी जांच करते बताएगी कि आखिर नवीन बाबू की तबीयत कैसे खराब हुई? इसके पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं?
#WATCH | In his address to a public meeting in Odisha's Balasore, PM Narendra Modi says, "Odisha is poor because the leaders of Congress looted it first and now the BJD is looting it from the last 25 years… All the work that has been done, most of them are done in the last 10… pic.twitter.com/WdvndK9868
— ANI (@ANI) May 29, 2024
बीजेडी के राज में ओडिशा पिछड़ा
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए यहां भी डबल इंजन की सरकार जरूरी है. दिल्ली और भुवनेश्वर दोनों ही जगहों पर जब बीजेपी की सरकार होगी, तो यहां विकास तेज गति से होगा. पीएम ने कहा कि ओडिशा में सरकार ने मछुआरों के लिए भी कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मिशन फीशरीज सेक्टर को मजबूत बनाना है. हमारी सरकार ने मछुआरों की जिंदगी को सुधारने का काम किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओडिशा इसलिए पिछड़ गया क्योंकि कांग्रेस और बीजेडी ने यहां विकास का कोई काम नहीं किया. बीजेडी ने यहां ना कोई उद्योग लगाया और ना ही रोजगार का कोई दूसरा अवसर पैदा किया.
देश में हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता
पीएमम मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में भारत में हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि पहले किसी ने सोचा नहीं था जम्मू-कश्मीर में शांति आएगी, आज वहां लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है, मतदान फीसदी ने यहां पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. अयोध्या में 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का उदय हो रहा है.
#WATCH | In his address to a public meeting in Odisha's Balasore, PM Narendra Modi says, "After the wall of Article 370 fell, the people celebrate the festival of democracy there (in J&K), and record pollings are being done… Crore of the Ram Bhakts and even the Karsevaks have… pic.twitter.com/k72uiaVBAj
— ANI (@ANI) May 29, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि दस साल पहले लोगों को लगता था घोटाले रोकना असंभव है, लेकिन हमने 10 साल में बिना घोटाले की सरकार चलाई है. उन्होंने कहा कि लोगों को लगा आतंकवाद नहीं रुक सकता लेकिन हमने देश के बड़े शहरों को बम धमाकों से मुक्त करके दिखाया है.