कई दौर की बातचीत और अफवाहों के बाद आखिरकार जनता दल (एस) आज शुक्रवार को NDA में शामिल हो गई। आज दिल्ली में एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान जेडीएस ने आगामी लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए बताया कि जेडीएस ने NDA में शामिल होने का फैसला किया है।
जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद(एस) नेता एच.डी.कुमारस्वामी से मुलाकात की। मुझे खुशी है कि जद (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह एनडीए और प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया-स्ट्रॉन्ग इंडिया दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा।
Met Former Chief Minister of Karnataka and JD(S) leader Shri H.D. Kumaraswamy in the presence of our senior leader and Home Minister Shri @AmitShah Ji.
I am happy that JD(S) has decided to be the part of National Democratic Alliance. We wholeheartedly welcome them in the NDA.… pic.twitter.com/eRDUdCwLJc
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 22, 2023
वहीं जेडीएस के NDA में शामिल होने के बाद अब गठबंधन में कुल 39 दल हो गए हैं। इससे पहले देशभर के 38 दल इस गठबंधन का हिस्सा हैं। जेडीएस के आने से पहले ये 38 पार्टियां हैं NDA में शामिल-
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
- शिव सेना शिंदे गुट (एसएचएस)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजीत पवार)
- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली)
- ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)
- अपना दल (सोनेलाल)
- नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)
- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)
- ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू)
- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम)
- मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)
- इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी)
- नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ)
- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले)
- असम गण परिषद (एजीपी)
- पट्टाली मक्कल काची (पीएमके)
- तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी)
- यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल)
- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)
- शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त)
- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)
- जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)
- प्रहार जनशक्ति पार्टी
- राष्ट्रीय समाज पक्ष
- जन सुराज्य शक्ति पार्टी
- कूकी पीपुल्स अलाइंस
- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
- हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
- निषाद पार्टी
- ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी)
- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM)
- जन सेना पार्टी (जेएसपी)
- हरियाणा लोकहित पार्टी
- भारत धर्म जनसेना
- केरल कामराज कांग्रेस
- पुथिया तमिलगम
- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
- गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
यह साझेदारी दोनों दलों के लिए लाभदायक
राजनीतिक पंडितों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी और जेडीएस दोनों पार्टियों के लिए यह कदम बेहद ही लाभदायक हो सकता है। विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने दक्षिण में अपना इकलौता गढ़ भी गंवा दिया था। वहीं जेडीएस भी मात्र 19 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी। दोनों दलों के कई बड़े नेता चुनाव हार गए थे। इस लिहाज से लोकसभा चुनाव के लिए यह साझेदारी बेहद ही अहम मानी जा रही है।