भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों के लिए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है। बीजेपी ने कई राज्यों के प्रभारी को बदल दिया है। हरियाणा के प्रभारी रहे बिप्लव देव की जगह डॉ. सतीश पूनिया को नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। जबकि राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं, लक्ष्मीकांत वाजपेई को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिहार बीजेपी के विधायक नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। यूपी के बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि संजय टंडन को सह प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग और सह प्रभारी आशीष सूद होंगे।
Bharatiya Janata Party appoints State in-charge and Co-in charge for various States pic.twitter.com/p9gRmBmoJy
— ANI (@ANI) July 5, 2024
प्रकाश जावड़ेकर बने केरल के प्रभारी
सीनियर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, अपराजिता सारंगी केरल की सह प्रभारी बनाई गई हैं। विनोद तावड़े को बिहार का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। वहीं, दीपक प्रकाश को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।