मंगलोर और बद्रीनाथ सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 20 जून को नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। 2022 में इन दोनों सीटों पर बीजेपी जीत हासिल नहीं कर पाई थी, हरिद्वार जिले की मंगलोर सीट पर बीएसपी जीती और बद्रीनाथ में कांग्रेस जीती थी। 2022 में मंगलोर में मात्र 598 वोटों से हारने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वे 2017 में भी विधायक बने थे। मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने की वजह से बीजेपी यहां कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं जीती पाई है।
बीजेपी ने करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है
20 जुलाई को करतार सिंह भड़ाना मंगलोर सीट से नामांकन पत्र भरेंगे, उस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। बीजेपी इसी दिन बद्रीनाथ सीट पर भी नामांकन दाखिल करेगी। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में होने वाले नामांकन के बाद प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के समर्थन में जनसभा होगी जिसमें सीएम धामी, प्रभारी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष भट्ट मौजूद रहेंगे। यहां सांसद अनिल बलूनी को पालक बनाया गया है, जबकि शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है
राजेंद्र भंडारी पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने यहां लखपत बुटेला को टिकट दिया है। यहां बीजेपी के बागी वीरेंद्र सिंह भंडारी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वीरेंद्र सिंह बीजेपी हाईकमान से इस बात के लिए नाराज थे कि पार्टी ने राजेंद्र भंडारी को क्यों शामिल किया।
बहरहाल बीजेपी को इन दोनों सीटों पर खासी मेहनत करने की जरूरत है, जिसके लिए राज्य भाजपा ने रणनीतिक बैठकें की हैं और उसमें राज्य प्रभारी, पार्टी के संगठन मंत्री अजेय कुमार भी मौजूद रहे।