वरिष्ठ भाजपा नेता दोरजी शेरिंग लेप्चा ने मंगलवार को सिक्किम से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। 66 वर्षीय लेप्चा दो बार के विधायक और मंत्री रह चुके हैं। पूर्व मंत्री ने विधानसभा परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष डीआर थापा उपस्थित थे।
लेप्चा पिछली सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा (एसडीएफ) सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं और 2019 विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के 9 अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की सरकार बनी थी। मंत्री के रूप में लेप्चा के पास भवन एवं आवास और परिवहन जैसे विभाग थे।
BJP announces the candidatures of Dorjee Tshering Lepcha from Sikkim for the forthcoming election to the Rajya Sabha. pic.twitter.com/oFFeCABDdl
— ANI (@ANI) January 7, 2024
राज्यसभा सांसद हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 19 जनवरी को होगा। दो बार राज्यसभा सांसद रहे लाचुंगपा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) से ताल्लुक रखते हैं।
लेप्चा सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार हैं। चुनाव की स्थिति में भी उनके जीतने की प्रबल संभावना है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 का प्रचंड बहुमत है। विपक्षी एसडीएफ के पास एक ही विधायक है और वह पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस चुनाव में एसडीएफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा।