कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भारी बहुमत के साथ देश की दो सीटों रायबरेली और वायनाड पर अपनी जीत दर्ज की है. इसके बाद सोमवार (17 जून) को राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा सांसद बने रहने का फैसला लिया है. जिसके बाद अब उन्हें वायनाड सीट के सांसद पद से इस्तीफा देना होगा. इसके साथ ही कांग्रेस ने वायनाड की सीट पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को उपचुनाव लड़ाने का फैसला लिया है. कांग्रेस पार्टी के इस फैसले के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के नेताओं की तरफ से लगातार कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर निशाने साधे जा रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस के इस फैसले को लेकर कहा कि ये बेशर्मी है.
राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसद रहने का फैसला लिया है और प्रियंका गांधी वाड़ा को वायनाड से प्रत्याशी बनाया है. इसको लेकर बीजेपी नेता और पूर्व संघीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा , ‘ये बेशर्मी है और ये कांग्रेस टाइप की बेशर्मी है- वायनाड के मतदाताओं पर अपने वंश के एक के बाद एक सदस्यों को थोपना. वो भी बेशर्मी से ये छिपाने के बाद कि राहुल दूसरी जगह से चुनाव लड़ रहे थे. विश्वासघात के इस पैटर्न के ही कारण कांग्रेस को राहुल गांधी के नेतृत्व में तीसरी बार हार मिली है.’
#WATCH राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "प्रियंका गांधी को देश में कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी के इस फैसले… pic.twitter.com/fb2Br8fwy1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2024
वायनाड के लोगों के साथ धोखाधड़ी
राजीव चंद्रशेखर ने आगे लिखा कि प्रियंका गांधी को देश के किसी भी स्थान से प्रत्याशी होने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस के इस निर्णय से कई सवाल उठते हैं, खासकर राहुल गांधी से कि उन्होंने वायनाड के लोगों से छुपाया कि वे रायबरेली से भी प्रत्याशी होंगे. उन्होंने उनके साथ धोखा किया और आज जब उन्होंने भरोसे में उन्हें समर्थन दिया और लोगों के लिए कुछ करने का एक मौका दिया, तब वे हाथ धोकर कह रहे हैं कि मैं रायबरेली जा रहा हूं. वायनाड के लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है.
There is shamelessness and there is Cong type of shamelessness – imposing one member after another of their dynasty on voters of Wayanad – after shamelessly hiding the fact that Rahul was contesting from another constituency.
This pattern of betrayal is reason why Cong has seen… https://t.co/W6hKnhKMtA
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) June 17, 2024