यूपी के श्रावस्ती जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरूद्ध 17वें दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी है. बीते गुरुवार को तहसील जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम भेलागांव और ग्राम बनकटवा महोली में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसों व तहसील भिनगा के ग्राम भोजपुर में शासकीय भूमि पर बनी अवैध मस्जिद पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
अल्पसंख्यक विभाग की मानें तो जिले भर में 297 मदरसे संचालित हो रहे हैं. इनमें से 105 मदरसों की मान्यता है, जबकि 192 मदरसों की मान्यता भी नहीं है. अब तक 110 मदरसों पर एक्शन हो चुका है. जिला प्रशासन के मुताबिक, बंद किए गए मदरसों के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले.
मालूम हो कि श्रावस्ती जिले में बीते 26 अप्रैल से अवैध मदरसों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई शुरू हुई थी. अब तक करीब 110 मदरसे कार्रवाई की जद में आ चुके है. एक ईदगाह समेत एक मस्जिद के अतिक्रमण पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.
डीएम श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि विशेष रूप से जो बॉर्डर एरिया हैं उसमें जो 0 से 10 किलोमीटर की परिधि में जितनी भी संस्थाएं हैं उनका परीक्षण चल रहा है. जो भवन आदि ग्राम सभा, शासकीय भूमि पर निर्मित है या मान्यता के जो मानक है वो पूरे नहीं करते हैं उस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल के समीपवर्ती जनपदों में अवैध कब्जों व बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ लगातार बुलडोजर चल रहा है. सीमा के पास महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में कार्रवाई जारी है. वहीं, बुधवार को महराजगंज में दो, श्रावस्ती व बहराइच में एक-एक स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई. अब तक 225 मदरसों, 30 मस्जिद, 25 मजार व छह ईदगाह पर चाबुक चल चुका है.