भारत किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़े तो छोड़ता नहीं. ऐसे में दुश्मनों को जरा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि भारत को आंख दिखाना महंगा साबित हो सकता है। फिलहाल भारतीय वायु सेना की ताकत सुदृढ़ हुई है।
सुदृढ़ हुई IAF की ताकत
एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने बुधवार को भारत को पहला C-295 परिवहन विमान सौंप दिया। इस विमान के साथ ग्रुप कैप्टन पीएस नेगी ने बहरीन से उड़ान भरी थी, जिसे भारतीय जमीं पर उतारा गया।
The first C-295 transport aircraft of the Indian Air Force landed at Air Force Station, Vadodara a few minutes ago. The aircraft was flown by Group Captain PS Negi and landed today after taking off from Bahrain: IAF officials to ANI
(file photo) pic.twitter.com/lZg1ri6SE7
— ANI (@ANI) September 20, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना का पहला C-295 परिवहन विमान वडोदरा पहुंचा है। इस विमान के साथ ग्रुप कैप्टन पीएस नेगी ने उड़ान भरी और बहरीन से वडोदरा लेकर आए।