अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे तेलंगाना के हेदराबाद के रहने वाले व्यक्ति चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने सोने और चांदी से भगवान राम के लिए चरण पादुका तैयार की है। वो इसे लेकर पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं।
64 वर्षीय चल्ला श्रीनिवास का कहते हैं, “मैंने 8 किलो चांदी से यह ‘चरण पादुका’ बनाई है और इसे सोने से मढ़ा है। मैं उस रास्ते पर चल रहा हूं, जिस रास्ते से भगवान राम अयोध्या से रामेश्वर गए थे। मेरा लक्ष्य 15 जनवरी को अयोध्या पहुंचना है। वहां पहुंचने के बाद 16 जनवरी को यह ‘चरण पादुका’ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपूंगा। मैं 22 जनवरी को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले अयोध्या जाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।”
चल्ला श्रीनिवास ने कहा कि वो चित्रकूट पहुंच चुके हैं। अभी तक उन्होंने भगवान राम के वन गमन पथ पर चलते हुए कुल 7200 किलोमीटर की दूरी को तय कर लिया है। चल्ला श्रीनिवास बताते हैं कि भागवान श्री राम त्रेता युग में जहां-जहां गए थे, वो उन सभी जगहों, चाहे जंगल हो या पहाड़, सभी जगह जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी अयोध्या तक जाने के लिए उन्हें अभी 600 किलोमीटर की और यात्रा करनी है।
#WATCH | Telangana: A 64-year-old man, Challa Srinivas Sastry from Hyderabad embarked on a 7,200-kilometre padayatra to Ayodhya carrying Khadaun 'charan paduka' with him ahead of the 'Pran Pratishtha' ceremony of the Ram Temple. (09.01) pic.twitter.com/J8hQg6hBcS
— ANI (@ANI) January 10, 2024
इसके साथ ही चल्ला श्रीनिवास का कहना है कि वो भगवान राम के लिए कुछ करना चाहते थे और इसी खुशी में 10000 लड्डू बनाके भी बंटवा रहे हैं। ये जो पूरा कार्यक्रम है वो अयोध्या भाग्यनगर सीताग्राम सेवा फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है।